पाकिस्तानी से भारतीय बने सिंगर अदनान सामी ने सुषमा स्वराज को बताया अपनी मां, किया ये इमोशनल ट्वीट
अदनान सामी (Image Credit: Twitter)

बीते मंगलवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का निधन हो गया. दरअसल कल सुषमा स्वराज को सीने में दर्द के चलते एम्स (AIMS) में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद खबर आई की उनका निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. ऐसे में सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने भी सुषमा स्वराज के निधन के बाद शोक जाहिर करते हुए एक बेहद ही इमोशनल ट्वीट किया.

अदनान सामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'इस खबर को सुनकर मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से सदमे में है. सुषमा हमारे लिए मां समान थीं. उनके लिए मन में अपार सम्मान और आदर है. वो सबका ध्यान रखने वाली और नेक दिल इंसान थीं. हम उन्हें बहुत याद करेंगे.' यह भी पढ़े: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से स्वर कोकिला लता मंगेशकर सहित बॉलीवुड भी हुआ गमगीन

दरअसल पिछले साल कुवैत एअरपोर्ट पर अदनान सामी के साथ बुरा व्यवहार हुआ था. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत भारतीय दूतावास को ट्वीट करके की थी. उन्होंने बताया था कि कुवैती हवाई अड्डे के इमिग्रेशन विभाग ने मेरे कर्मचारियों के साथ बिना किसी कारण के दुर्व्यवहार किया और उन्हें 'भारतीय कुत्ते' कहा. जिसके बाद सुषमा स्वराज ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा, "कृपया मुझसे फोन पर बात करें." अदनान ने सुषमा को 'हमेशा की तरह जल्दी उत्तर देने पर' धन्यवाद किया.

बता दें कि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था. उन्होंने अंबाला में एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए किया और पंजाब यूनिवर्सिटी से चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने 1974 के छात्र आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था.