बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के नाना जे ओम प्रकाश (J Om Prakash) का आज सुबह निधन हो गया है. 93 साल के डायरेक्टर जे ओम प्रकाश की तबियत कई दिनों से नासाज थी. जिसके बाद आज सुबह निधन हो गया. बतौर डायरेक्टर जे ओम प्रकाश ने आखिर क्यूं, आप की कसम, आई मिलन की बेला, आया सावन झूम के, आए दिन बहार के, आदमी खिलौना है जैसी बेहतरीन फिल्में दी. फिल्ममेकर के अंतिम संस्कार में पूरे रोशन परिवार (Roshan Family) के संग बॉलीवुड (Bollywood) के भी कई बड़े नाम शामिल हुए. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र (Dharmendra) , जितेंद्र (Jeetendra) , अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) और कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) जैसे नाम उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
वैसे एक निर्माता के तौर पर जे ओम प्रकाश ने 'आस का पंछी' (1961), 'आई मिलन की बेला' (1964) 'आया सावन झूम के' (1969), और 'आंखों आंखों में' (1972) जैसी फिल्मों में काम किया. गुलजार संग उन्होंने साल 1975 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आंधी' का सह-निर्माण किया जिसमें संजीव कुमार और सुचित्रा सेन मुख्य भूमिका में थे. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर में विले पार्ले श्मशान में उनके परिवार के सदस्यों, फिल्म जगत के कई मशहूर हस्तियों और उनके समर्थकों की अनुपस्थिति में किया गया.
ऋतिक रोशन अपने नाना के अंतिम यात्रा में.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन
View this post on Instagram
@bachchan with @amitabhbachchan today to pay last rites to Mr. J Om Prakash ji
सुजैन खान अपने बच्चों के साथ
View this post on Instagram
Sussane Khan with kids today for last rites of Mr. J Om Prakash ji . #yogenshah @yogenshah_s
श्याम कौशल और प्रेम चोपड़ा
View this post on Instagram
जितेंद्र भी पहुंचे
View this post on Instagram
Jitendra Kapoor ji today for last rites of Mr. J Om Prakash ji . #yogenshah @yogenshah_s
ऋतिक रोशन अपने नाना के बेहद करीब थे और उन्हें अपना सुपर टीचर (Super Teacher) भी मानते हैं. कुछ समय पहले ऋतिक ने ट्वीट करके सभी को बताया था की उनकी लाइफ में दो लोग उनके सुपर टीचर हैं. एक उनके नाना जिन्हें वो डेडा कहकर बुलाते हैं. ऋतिक के मुताबिक उनके नाना ने ही उन्हें अपनी कमजोरी से लड़ना सिखाया.