Aliya Naaz: किशनगंज से डिजिटल दुनिया तक का सफर, जानिए 'उल्लू क्वीन' की कहानी

बिहार के किशनगंज से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस और मॉडल अलिया नाज़ ने ओटीटी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है. 50 से अधिक वेब सीरीज़ में काम कर चुकीं अलिया ने ‘उल्लू ऐप’ की चर्चित सीरीज़ Takk Part 2 में डॉ. मेनका के किरदार से खासा नाम कमाया.

Aliya Naaz (Photo Credits: Instagram)

Aliya Naaz: बिहार के किशनगंज से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस और मॉडल अलिया नाज़ ने ओटीटी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है. 50 से अधिक वेब सीरीज़ में काम कर चुकीं अलिया ने ‘उल्लू ऐप’ की चर्चित सीरीज़ Takk Part 2 में डॉ. मेनका के किरदार से खासा नाम कमाया. उनकी दमदार एक्टिंग और बोल्ड परफॉर्मेंस ने उन्हें ओटीटी की दुनिया में एक उभरता सितारा बना दिया है.

अलिया का सफर सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कलर्स टीवी के शो Savitri Devi College & Hospital से की थी. टीवी पर कदम रखने के बाद उन्होंने मिस बिहार 2024 प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपनी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से सबका दिल जीत लिया.

बोल्ड आलिया नाज

ग्लैमरस आलिया नाज

आलिया नाज का देसी लुक

अलिया नाज़ आज उन कलाकारों में शुमार हैं जो वेब सीरीज़ के जरिए अपनी अलग पहचान बना रही हैं. उनका आत्मविश्वास, मेहनत और अभिनय प्रतिभा उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकेत दे रही है. ओटीटी दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, और फैंस उनकी अगली वेब सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Share Now

\