अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से पहुंचे नासिक तो महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने दिए जांच के आदेश
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) निजी हेलीकॉप्टर से नासिक (Nasik) पहुंचे थे. हाल ही में उनकी तस्वीर भी सामने आई थी. लेकिन अब अक्षय कुमार का ये दौरा उनके लिए मुसीबत का सबब बनता दिखाई दे रहा है. क्योंकि लॉकडाउन में अक्षय को एक जगह से दूसरे जगह जाने के दौरान वीआईपी सुविधा की परमिशन किसने दी इसे लेकर मांग उठने लगी है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है.

पत्रकारों से बात करते छगन भुजबल ने कहा उन्हें नहीं पता कि हेलीकॉप्टर को एक जगह से दूसरे जगह कैसे जाने दिया गया है. अगर इसमें कुछ गलत हुआ है तो इसकी जांच होगी. दरअसल अक्षय नासिक स्थित त्र्यबकेश्वर के अजनेरी गांव पहुंचे थे. जिसके लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया था. इसी बात को लेकर पूरा विवाद शुरू हुआ है. यह भी पढ़े: दिवाली पर अक्षय कुमार तो क्रिसमस पर बजेगा रणवीर सिंह का डंका? सूर्यवंशी और 83 फिल्म को लेकर आई बड़ी जानकारी

तो वहीं अक्षय कुमार की तरफ से अभी तक मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय स्पेशल परमिशन के तहत नासिक में डॉक्टर से मिलने पहुंचे थे.