डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री करेंगे अक्षय कुमार, इस वेब सीरीज के लिए लेंगे 90 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार (Photo Credit- Instagram)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के सक्सेस का सिक्का आज भी बरकरार है. उनकी कड़ी मेहनत और डाउन टू अर्थ बिहेवियर की वजह से आज भी फिल्मी दुनिया में पैर जमाए हुए हैं. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड को बहुत सारी हिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ और दूसरे दिन 17 करोड़ की कमाई कर ली है. केसरी के सक्सेस के बाद अक्षय कुमार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं. उनकी वेब सीरीज का नाम दी एंड (The End) है.

अपनी पहली वेब सीरीज की शूटिंग अक्षय जल्द ही शुरू करेंगे. इस वेब सीरीज के लिए उन्होंने 90 करोड़ रुपये लिए हैं. इसके तीन सीजन होंगे और हर सीजन में 8 एपिसोड्स होंगे. इस वेब सीरीज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. बस इतना पता चल पाया है कि मेकर्स तीनों सीजन को एक-एक कर तीन साल में रिलीज करेंगे. अपनी इस वेब सीरीज के लिए अक्षय खास शेड्यूल बना रहे हैं ताकि उनकी फिल्मों की शूटिंग पर कोई असर न पड़े.

यह भी पढ़ें: Kesari Movie Review: सरागढ़ की लड़ाई पर आधारित इस फिल्म में है दम, अक्षय कुमार का शानदार अभिनय

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की हाउस फुल- 4 इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी. इसके आलावा अक्षय मिशन मंगल और पृथ्वीराज चौहान फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जल्द ही करने वाले हैं.