Kesari Movie Review: सरागढ़ की लड़ाई पर आधारित इस फिल्म में है दम, अक्षय कुमार का शानदार अभिनय
फिल्म 'केसरी' (Photo Credits: File Image)

कास्ट: अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, गोविंद नामदेव, मीर सरवर, एडवर्ड सोनेनब्लिक, विवेक सैनी

निर्देशक: अनुराग सिंह

रेटिंग्स: 3.5

कहानी: ये कहानी है सिख रेजिमेंट के उन 21 सरदारों की जिन्होंने सन 1897 में सरागढ़ किले पर 10,000 अफगानी सिपाहियों का बहादुरी से सामना करते हुए शहीद हो गए. फिल्म में सिख रेजिमेंट के अफसर की भूमिका में हैं अक्षय कुमार तो वहीं परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी की भूमिका में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि अंग्रेजी हुकूमत के कब्जे में गुलिस्तान और सरागढ़ किले की रक्षा के लिए सिख रेजिमेंट को तैनात किया गया है. इसकी मुख्य वजह है अफगानी रहिवासियों से इसे खतरा. अफगानी लोगों से लड़ने की सिखों का आना इतिहास रहा है और इसी वजह से अंग्रेज इन किलों को अफगानियों से सुरक्षित रखने के लिए सिखों का इस्तेमाल करते हैं. दिखाया गया है अपने कर्म और धर्म का पूरी ईमानदारी से पालन करने वाला ईशर सिंह (अक्षय कुमार) सरागढ़ की लड़ाई के दौरान बेहद बहादुरी से काम लेता है. वो न सर्फ खुदमें बल्कि अपने अन्य 21 साथियों में साहस भरता है उन्हें लड़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित करता है. ये लड़ाई वो अंग्रेजी सरकार के लिए नहीं बल्कि अपने धर्म और देश के मान और सम्मान के लिए लड़ता है. उसके शौर्य को देखकर अंग्रेजी सरकार और साथ ही दुश्मन अफगानी भी हैरान रह जाते हैं.

अभिनय: अक्षय कुमार के रोल पर इस फिल्म में ज्यादा फोकस किया गया है. हमेशा की तरह वो यहां अपने बेहद ही दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनकी एक्टिंग में आपको एक बहादुर सिख सैनिक की झलक देखने को मिलेगी औए वो यहां अपने किरदार में पुरी तरह से ढले हुए नजर आए. फिल्म में परिणीति चोपड़ा के सीन्स बेहद काम है लेकिन उनका काम आपको यहां जरूर पसंद आएगा. एक पत्नी और प्रेमिका के किरदार में वो रोल के साथ पूरी तरह से न्याय करती नजर आती हैं.

म्यूजिक: फिल्म का म्यूजिक बेहद खूबसूरत है. फिल्म के गानों में देसी मिठास का एहसास होता है जो आपको भी आपके गांव की याद दिलाएगी. इस फिल्म के गीत में शोर-शराबा काम और सुकून ज्यादा है जो आपके दिल को छू लेगी. बात करें फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर की तो वो बेहद लाजवाब है. इसके एक्शन सीन्स में जिस तरह से बैकग्राउंड स्कोर्स को जोड़ा गया है वो इन सीन्स को और भी प्रभावशाली बनाने में सफल दिखते हैं.

फाइनल टेक: सरागढ़ की लड़ाई पर आधारित ये फिल्म आपके दिल को छू लेगी और साथ ही आपको भावुक भी कर देगी. फिल्म में अक्षय का जोशीला अंदाज आपको पसंद आएगा. ये फिल्म उन सिखों की महज बहादुरी ही नहीं बल्कि उनके अंदर मौजूद इंसानियत को भी दर्शाती है. फिल्म में बताया गया है कि युद्ध के साथ ही मानवता का होना भी जरूरी है. इस फिल्म के वॉर सीन्स आपके रोंगटे खड़े किए देंगे. फिल्म की कहानी, इसका लोकेशन और साथ ही इसकी स्टोरी सेटिंग आपको युद्ध कर उस दौर में ले जाएगी. इसमें कोई दो राय नहीं कि ये फिल्म आपको देशभक्ति के जज्बे से भर देगी. अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं और देशभक्ति से जुड़ी फिल्में या फिर पीरियड ड्रामा और वॉर ओर आधारित फिल्में आपको पसंद है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.