अक्षय कुमार ने चोरी छिपे मुंबई मेट्रो में किया सफर, कहा- रिस्क लेकर आया था और बेहद खुश हूं
अक्षय कुमार (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मुंबई मेट्रो रेल सेवाओं से काफी हद तक खुश नजर आ रहे हैं. अक्षय ने आज मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) का इस्तेमाल किया जिसके चलते उन्होंने अपने समय की बचत की और साथ ही काम पर सही वक्त पर पहुंच पाए. अक्षय ने यात्रा के दौरान अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

वीडियो में अक्षय ने कहा कि वो घाटकोपर (Ghatkopar) में कर रहे थे और उन्हें वर्सोवा (Versova) पहुंचना था. जब उन्होंने मैप देखा तो समय बताया गया 2 घंटे 5 मिनट. इसके बाद निर्देशक राज मेहता (Raj Mehta) ने उन्हें सुझाव दिया कि क्यों न मेट्रो से सफर किया जाए. इसके बाद वो राज के साथ रिस्क लेकर मुंबई मेट्रो में सफर करने चोरी छिपे निकल पड़े.

अक्षय ने कहा कि वो एक-दो सिक्यूरिटी गार्ड्स लेकर मेट्रो में दाखिल हुए और चुपचाप कोने में बैठे हैं. बेहद कम लोग ही जानते हैं कि वो यहां मेट्रो में सफर कर रहे हैं. अक्षय ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने 2 घंटे का सफर महज 20 मिनट में पूरा कर लिया. उन्होंने कहा कि बरसात का भी मेट्रो पर कोई असर नहीं पड़ता और ये यूं ही चलती रहती है.

 

View this post on Instagram

 

‪My ride for today, the Mumbai metro...travelled #LikeABoss from Ghatkopar to Versova beating peak hours traffic 😎

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी मुंबई मेट्रो सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उनके दोस्त को इमरजेंसी के दौरान ये बड़ी काम आई है.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को मुंबई मेट्रो का समर्थन करना पड़ा महंगा, भड़के मुंबईकरों ने घर के बाहर किया प्रदर्शन

अमिताभ को अपने इस बयान के चलते ट्रोल (troll) भी होना पड़ा था और लोग उनके घर के बाहर प्रदर्शन भी करने लगे. लोगों का कहना है कि पेड़ों को काटकर मेट्रो का काम किया जा रहा है और ये पर्यावरण के साथ खिलवाड़ है. आरे (Aarey) को बचाने की मुहीम से जुड़े लोगों ने अमिताभ के बयान को गलत बताया था.

अब देखना ये है कि अक्षय के इस वीडियो को देखने के बाद मुंबईकरों (Mumbaikars) की तरफ से क्या रिएक्शन आता है.