![अक्षय कुमार ने करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ सुनाई 'गुड न्यूज' की धुन, देखें ये फनी Video अक्षय कुमार ने करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ सुनाई 'गुड न्यूज' की धुन, देखें ये फनी Video](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/04/Good-News-380x214.jpg)
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' (Kesari) जहां बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है वहीं अब वो अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के काम में व्यस्त हो गए हैं. वो जल्द ही करीना कपूर (Kareena Kapoor), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ फिल्म 'गुड न्यज' (Good News) में नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर काम भी लगभग शुरू हो चूका है.
अक्षय (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ मजेदार आवाज निकालते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करके अक्षय ने लिखा, "गुड न्यूज की आवाज की प्रैक्टिस करते हुए. फिल्म व्रैप करके जल्द ही आ रहे हैं. ड्यू डेट है 6 सितंबर, 2019."
इस वीडियो में अक्षय, करीना, कियारा और दिलजीत मिलकर पुलिस की सायरन जैसा फनी साउंड निकालते दिख रहे हैं. इस फिल्म को लेकर
शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के बाद अब 'गुड न्यूज' का निर्माण भी करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन कर रही है.
इसी के साथ ये फिल्म करीना कपूर के लिए भी अहम है. आखिरी बार वो फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आईं थी. इसके बाद अब वो 'गुड न्यूज' पर काम कर रही हैं.