अक्षय कुमार ने किया दावा, कहा- मुझे बड़े निर्देशक अपनी फिल्मों में नहीं लेते
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का धमाका अब उनकी आने वाली फिल्म गुड न्यूज (Good Newwz) में दिखाई देगा. इस फिल्म में अक्षय कुमार संग करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. ऐसे में अक्षय इन दिनों अपनी इस फिल्म को जगह जगह प्रमोट कर रहे हैं. प्रमोशन के इसी सिलसिले के दौरान अक्षय कुमार का एक बड़ा दर्द सामने आया है. दरअसल एक साल में 3 से 4 फिल्में करने वाले बॉलीवुड के इस खिलाड़ी कुमार का मानना है कि इंडस्ट्री का कोई भी बड़ा डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेता. हालांकि वो एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरी फिल्मों को प्रोड्यूस तो जरूर करते हैं लेकिन एक डायरेक्टर के तौर पर अपनी फिल्म में अभिनय का मौक़ा नहीं देते.

दरअसल फिल्म गुड न्यूज के प्रोड्यूसर करण जौहर ने अक्षय कुमार के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो ऐसे स्टार है जिन्होंने कई नए निर्देशकों के साथ काम किया है. जिसके बाद अक्षय ने अपना दर्द सामने लाया है. अक्षय ने कहा कि मैं नए डायरेक्टर्स के साथ इसलिए काम करता हूं क्योंकि मुझे बड़े डायरेक्टर अपनी फिल्मों में नहीं लेते. ऐसे में आपको अपना सफर खुद ही शुरू करना पड़ता है. आप ये सोच कर घर नहीं बैठे रह सकते कि इतना काबिल होने के बाद भी मुझे कोई फिल्म में नहीं ले रहा.

अक्षय ने अपने इस बयान में आगे कहा कि हालांकि ये बड़े डायरेक्टर्स मेरी फिल्मों को प्रोड्यूस तो कर रहे हैं लेकिन मुझे डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं. आप यहां मौजूद करण जौहर से पूछ सकते हैं आपको आदित्य चोपड़ा से पूछना चाहिए. इसके साथ ही अक्षय ने माना कि नामी डायरेक्टर के मुकाबले नए डायरेक्टर में कामयाब होने की भूख ज्यादा होती है. क्योंकि उनकी स्थिति करो या मरो जैसी है.

आपको बता दे कि फिल्म गुड न्यूज के डायरेक्टर राज मेहता 21वें ऐसे नए डायरेक्टर है जिनके साथ अक्षय कुमार ने काम किया है. अक्षय की ये फिल्म 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.