देशभर में प्याज के बढ़ते दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. आम दिनों में 20 से 30 रूपए प्रति किलो बिकने वाले प्याज के दाम 120 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गए. ऐसे में जहां इसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर कहे जानेवाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के लिए प्याज से बने झुमके लेकर आए. अक्षय ने इन ईयर रिंग्स को ट्विंकल को दिया जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर की है.
ट्विंकल ने फोटो शेयर करते हुए बताया, "मेरे पार्टनर कपिल शर्मा शो में परफॉर्म करके वापस लौटे और उन्होंने आकर मुझे बताया कि वो इसे करीना को दिखा रहे थे, उन्हें नहीं लगता कि वो इतनी ज्यादा इम्प्रेस हुईं लेकिन वो जानते थे कि मुझे ये पसंद आएंगे इसलिए वो इसे मेरे लिए लेकर आए हैं. कभी कभी कोई छोटी से और बेतुक्की सी चीज भी आपका दिल छू लेती है. ये भी पढ़ें: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या पर भड़के अक्षय कुमार और फरहान अख्तर, कही ये बात
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार छोड़ने जा रहे हैं कनाडा की नागरिकता, कहा- कर चुका हूं भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई
सोशल मीडिया पर इस फोटो को देखकर लोग हंस रहे हैं और ट्विंकल की पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि अक्षय करीना कपूर के साथ अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) को प्रमोट करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के सेट पर पहुंचे थे. इस फिल्म में वो दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज हो रही है.