दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म छपाक (Chhapaak) आज यानी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. JNU में छात्रों से मुलाकात के बाद से ही दीपिका पादुकोण की ये फिल्म कई लोगों के निशाने पर आ गई थी. जिसके बाद से ही कुछ लोग फिल्म को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं और फिल्म को बॉयकाट करने की बात कह रहे थे. तो वहीं बड़ी संख्या में लोग दीपिका की इस फिल्म सपोर्ट भी कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य की सरकारों ने इसे टैक्स फ्री (Tax Free) करने का ऐलान कर फिल्म का सपोर्ट किया.
इस बीच अब एक और पॉलिटिकल पार्टी दीपिका पादुकोण की इस फिल्म के सपोर्ट में खड़ी नजर आ रही हैं. समाजवादी पार्टी प्रेसिडेंट अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है. जिसके लिए उन्होंने लखनऊ में एक पूरा हॉल बुक कर लिया है.
Samajwadi Party: On the directive of party President Akhilesh Yadav ji, today party will organize a screening of the movie #Chhapaak for its workers. A cinema hall in Lucknow has been booked for this. pic.twitter.com/Tux2F1GfsZ
— ANI UP (@ANINewsUP) January 10, 2020
इसके साथ ही पंजाब सरकार ने भी कल एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखने का ऐलान किया है.
Punjab Government's department of social security and development of women & children to screen #Chhapaak movie for acid attack survivors, tomorrow in Zirakpur pic.twitter.com/VYeplwYCvG
— ANI (@ANI) January 10, 2020
आपको बता दे कि कल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार ने टैक्स फ़्री करने का ऐलान किया. मध्यप्रदेश सीएम कमलनाथ के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते इस बात ऐलान किया गया कि यह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है.
आपको बता दे कि इस फिल्म दीपिका पादुकोण ने एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी काफी पसंद किया जा रहा है.