Akash Ambani-Shloka Mehta Wedding: अंबानी परिवार ने शादी से पहले की हैरी पॉर्टर थीम पार्टी, देखें Video
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता (Photo Credits: Instagram)

आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) आनेवाली 9 मार्च को मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में एक दूसरे के साथ सात फेरे लेंगे. आकाश और श्लोका ने मुंबई में परिवार की मौजूदगी में सगाई की थी. इसके बाद अभी 3 मार्च को मुंबई में प्री-वेडिंग पार्टी रखी गई. इस पार्टी की खास बात ये है कि इसमें हैरी पॉर्टर थीम (Harry Potter theme) रखा गया था. अंबानी परिवार के एंटीलिया हाउस को बेहद शानदार तरीके से चमचमाती रौशनी के साथ सजाते हुए इसे हैरी पॉर्टर का फील दिया गया था.

सोशल मीडिया पर एंटीलिया हाउस की कई सारी फोटोज और वीडियोज देखने को मिली हैं जिसमें उनका ये घर बेहद खूबसूरत रूप से सजाया हुआ नजर आया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Laddu (@bollywoodladdu) on

जानकारी आई है कि शादी का सेलिब्रेशन 9 मार्च के बाद 10 मार्च को भी जारी रहेगा. इसके बाद 11 मार्च को मुंबई में इनकी रिसेप्शन पार्टी रखी गई है.

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले आकाश और श्लोका ने अपने परिवार के साथ स्विटजरलैंड के St Moritz में बेहद शानदार तरीके से पार्टी की थी.