अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) के साथ साल 2018 की पॉपुलर तेलुगू फिल्म 'सम्मोहनम' (Sammohanam) में काम कर चुके एक्टर अमित पुरोहित (Amit Purohit) का निधन (demise) हो गया. इस फिल्म में उन्होंने अदिति के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाकर दर्शकों को अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस किया था. इस फिल्म में सुधीर बाबू लीड रोल में थे और इसका निर्देशन मोहनाकृष्णा इंद्रगंती ने किया था.
अमित के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए 'सम्मोहनम' फिल्म की टीम में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर शोक व्यक्त किया है. मोहन ने अमित की फोटो शेयर करके लिखा, "इस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है. अमित पुरोहित, एक जेंटलमैन, खरे स्वभाव के प्रतिभाशाली कलाकार थे जिनके साथ मैंने काम किया. आप एक उदार व्यक्ति भी थे!!! अमित, मैं तुम्हें बेहद मिस करूंगा. मैं तुम्हें फिर से कास्ट करने का सोच रहा था. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे भाई."
I am unable to believe it. Amit Purohith, one of the gentlest, well- behaved and hugely talented actors I have worked with. And such a generous man!!! Amith, I will miss you, man. I was thinking of casting you again soon😓😓 May you Rest In Peace, Brother🙏🙏 pic.twitter.com/4h2Wx00Kdt
— Mohan Indraganti (@mokris_1772) July 10, 2019
सुधार बाबु (Sudheer Babu) ने भी अमित की फोटो शेयर करके लिखा, "अमित पुरोहित के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं. उन्होंने सम्मोहनम में अमित मल्होत्रा (समीरा का एक्सबॉयफ्रेंड) का किरदार निभाया था. वो अच्छे दोस्त थे जो हर शॉट में अपना 100 प्रतिशत देते थे. एक और जवान और बेहतरीन कलाकार हमें इतने जल्दी छोड़ गया. उनकी आत्मा को शांति मिले."
Saddened by the death news of Amit Purohit. He played Amit Malhotra (Sameera's Ex Boyfriend) in Sammohanam. Very friendly guy & always gave 100 % for every shot. Another young and good actor left us too early. May his soul find peace. pic.twitter.com/uEh0bVBV87
— Sudheer Babu (@isudheerbabu) July 10, 2019
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे अमित पुरोहित. तुम्हारे परिवार के साथ हमारी प्रार्थनाएं. एक विन्रम और मेहनती इंसान जो बहुत जल्दी चला गया. आपकीअतुलनीय मौजदूगी के लिए धन्यवाद."
Rest in peace Amit Purohit, Prayers and healing to the family... a kind gentle hardworking person gone to soon. thank you for your invaluable presence in #sammohanam #GoneTooSoon 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) July 11, 2019
अमित के निधन की वजह साफ नहीं हो पाई है. लेकिन उनके निधन से दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में दुख' के बादल छाए हुए हैं.