महिला डॉक्टर का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था ये एक्टर, खुद कोर्ट में किया सरेंडर 
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-PTI)

मुंबई से एक चौंका देने वाला मामला प्रकाश में आया है. इस्माइल खान (Ismail Khan) नाम के एक्टर पर आरोप है कि वो महिला त्वचा विशेषज्ञ (Skin specialist) और कॉस्मेटोलॉजिस्ट (Cosmetologist) डॉक्टर का वीडियो बनाकर उन्हें अपनी शर्तें मानने के लिए ब्लैकमेल (blackmail) करता था. वो डॉक्टर जब अपने मरीजों का इलाज कर रहीं थी तब उसने चोरी-छिपे उनका वीडियो रिकॉर्ड किया और बाद में उन्हें धमकी देने लगा कि उसकी शर्तें मानी जाए वरना वो वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके उन्हें बदनाम करेगा और पेशेंट्स के साथ उनके अफेयर की झूठी अफवाहें फैलाएगा.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट में बताया गया कि महिला को एक डॉक्टर होने के नाते अपने मरीजों को छूना भी पड़ता था और ऐसे में इस बात का फायदा उस एक्टर ने उठाया. पुलिस दी गई जानकारी एक अनुसार, आरोपी और पीड़ित ये दोनों ही एक दूसरे को जानते हैं. साल 2018 में खान ने एक बिल्डर के पास 2 फ्लैट बुक किए थे जिसके लिए उसने 45 लाख रूपए चुकाए थे. लेकिन बाद में वो और पैसे नहीं दे पाया जिसके चलते बिल्डर ने एक फ्लैट दूसरी पार्टी को बेच दिया.

इसे लेकर खान ने हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया था लेकिन वहां उसे हार का सामना करना पड़ा. बिल्डर ने दूसरे फ्लैट को उस कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर को बेचा था. इसके बाद खान ने डॉक्टर से बात करना बंद कर दिया. एक दिन अचानक डॉक्टर के दोस्त को उनका एक वीडियो मिला जिसमें वो मरीजों का इलाज कर रहीं थी.

इसके बारे उस व्यक्ति ने फौरन अपनी डॉक्टर दोस्त को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने आईपीसी (IPC) और आईटी एक्ट (IT Act) के तहत आपराधिक धमकी, एक महिला की छवि खराब करने के जुर्म में और गोपनीयता का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया. इसके बाद खान ने खुद ही कोर्ट में खुद को अंधेरी के मजिस्ट्रेट कोर्ट (Andheri Magistrate Court) में सरेंडर किया जहां से उसे जमनात मिल गई.