Interview: श्रीदेवी पर मुझे बड़ा क्रश था, मैं उनसे आंखें नहीं मिला पाता था: आमिर खान
आमिर खान और श्रीदेवी (Photo Credits: Facebook)

आमिर खान ने बीते रविवार को अपने मुंबई स्थित अपने आवास पर अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान'और साथ ही दिवाली सेलिब्रेशन को लेकर मीडिया से बातचीत की. इसी दौरान आमिर ने अपने फिल्मी करियर के शुरूआती दिनों को लेकर भी कई रोचक खुलासे किए. उन्होंने बताया कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में नए थे तब उन्हें श्रीदेवी बेहद पसंद थी. इसी के साथ आमिर ने ये भी बताया कि वो श्रीदेवी के साथ काम करना चाहते थे.

आमिर ने कहा, "श्रीदेवी को देखकर मैं अचंभित रह जाता था. मैं उनका बड़ा फैन था और वाकई मुझे उनपर बड़ा क्रश था. तो पहली बार जब मैं एक एक्टर बना था तो कोई एक मैगजीन था जिसने मेरा और श्रीदेवी का फोटो सेशन रखा. तो मैं बेहद एक्साइटेड था क्योंकि मुझे उनपर क्रश था. मुझे याद हम कि हमने जुहू के एक होटल में शूटिंग की थी. जैसे ही मैं उनकी आंखों में देखता था मैं एक दम हैरान रह जाता था. लेकिन मैं नहीं चाहता था कि श्रीदेवी को इसके बारे में पता चले. इसलिए मैं उनकी तरफ देखने से बचता था. मैं उनसे ठीक से बात भी नहीं कर पाता था. मैं बहुत चाहता था कि मैं उनके साथ काम करूं और एक बेहद कमाल की एक्टर हैं."

जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी श्रीदेवी के साथ काम करने की कोशिश नहीं की? तो उन्होंने कहा, "मैंने भट्ट साहब (महेश भट्ट) से कहा था कि मैं उनके साथ एक फिल्म भी करना चाहूंगा. एक अंग्रेजी फिल्म आई थी रोमन हॉलिडे जोकि एक रोमांटिक कहानी थी. इसमें एक पत्रकार है और एक प्रिंसेस है. तो वो प्रिंसेस एक दिन अपने महल से गायब हो जाती है. वो असल में सफर पर है क्योंकि वो कहीं और की है तो वो सड़कों पर घूमती रहती है जब उसकी मुलाकात उस पत्रकार से होती है. तो वो नहीं कहती है कि मैं प्रिंसेस हूं लेकिन वो अपने आस पास सुरक्षाकर्मियों से और लोगों से मिलना जुलना इन सब चीजों से परेशान हो जाती है जिसके चलते वो तंग आकर भाग जाती है. तो उसे सड़कों पर रहना पसंद आता है. तब वो उस पत्रकार के करीब आती है और उनके बीच प्रेम भी होता है. लेकिन फिल्म के अंत में उन्हें अपने महल वापस जाना होता है. तो उनका रिश्ता बनते बनते रह जाता है. अंत के सीन में वो पत्रकारों से मिल रही है अपने महल में और तब वो भी आता है और उससे मिलता है लेकिन वो इसे जानबूझकर पहचानती नहीं है."

ये भी पढ़ें: जितना बड़ा मेरा घर है उतना तो शाहरुख खान का सिर्फ वार्डरोब है: आमिर खान

आगे आमिर ने कहा, "तो मैंने भट्ट साहब से कहा था कि क्यों न ऐसी ही एक फिल्म बनाई जाए जिसमें मैं एक पत्रकार जो 18 साल के करीब का है और वो (श्रीदेवी) सीनियर महिला हैं जो करीब 23-24 साल के करीब हैं. तो भट्ट साहब ने कहा अगर तुम्हें ‘रोमन हॉलिडे’ पसंद है तो..उन्होंने अपनी शेल्फ पर से एक मोती सी किताब निकाली जिसमें दुनिया की बेस्ट स्क्रीन प्ले थी और कहा ‘इट हैपेंड वन नाईट’ इसे रीड करो. इसके बाद हमने 'दिल है कि मानता नहीं' बनाई."

बता दें कि 1991 में आई महेश भट्ट की फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' में आमिर खान एक्ट्रेस पूजा भट्ट के साथ नजर आए थे.