Aamir Khan Birthday Special: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 14 मार्च, 2020 को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने 32 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जब वह सिर्फ 19 साल के थे, तभी उन्होंने 'होली' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि 1973 में आई 'यादों की बारात' और 1974 में आई 'मदहोश' में उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर भी काम किया था. होली के बाद वह 'कयामत से कयामत तक', 'दिल' और दूसरी रोमांटिक फिल्मों में नजर आए, जिसने उन्हें स्टार बनाया. अपने डेब्यू के दो साल बाद ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रीना दत्ता से शादी कर ली थी. 'कयामत से कयामत तक' में रीना का छोटा सा रोल भी था. रीना से उनके दो बच्चे जुनैद और इरा हैं.
आमिर ने इसके बाद 'सरफरोश', 'जो जीता वही सिकंदर', 'राजा हिंदुस्तानी', 'रंगीला', 'अकेले हम अकेले तुम' जैसी फिल्मों में काम किया. आमिर ने इसके बाद अपने काम की स्पीड कम की और वह एक साल में एक फिल्में करने लगे. आमिर ने 'लगान', 'रंग दे बसंती', 'दिल चाहता है', 'तारे जमीं पर', 3 इडियट्स जैसे अलग-अलग विषयों पर बनी फिल्मों में काम किया, जो काफी हिट हुए थे.
पिता के साथ आमिर खान की बचपन की तस्वीर...
आमिर और रीना ने 2002 में अपनी राहें अलग कर ली थीं और दोनों बच्चों की कस्टडी रीना को मिली थी. 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में रीना के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा था- '' रीना और मेरी शादी 16 साल की थी और इसके बाद हम अलग हुए. यह हम दोनों और हमारे परिवारों के लिए ट्रॉमा जैसा था, लेकिन हमने इसके साथ अच्छे से डील करने का फैसला लिया. इसका मतलब यह नहीं कि रीना के लिए अब मेरे मन में सम्मान या प्यार नहीं है. वह बहुत अच्छी इंसान हैं. ''
बेटी इरा के साथ आमिर खान...
View this post on Instagram
Couch-buddy! . . . #downtime #fatherdaughtertime #couchpotato #smile #cuddles
रीना के बाद आमिर की जिंदगी में किरण राव की एंट्री हुई. दोनों 'लगान' के सेट पर मिले थे. किरण लगान की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'लगान' के वक्त उनके और किरण के बीच प्यार जैसा कुछ नहीं था. रीना संग तलाक के बाद किरण ने उन्हें फोन किया और दोनों के बीच करीब आधे घंटे बात हुई थी. आमिर ने बताया कि किरण से बात कर के उन्हें बहुत अच्छा लगा था और यह बात उनके दिल में बैठ गई थी कि किरण से बात कर के उन्हें बहुत खुशी मिलती है. यहीं से उनके मन में किरण के लिए प्यार की शुरुआत हो गई थी.
आमिर और किरण की तस्वीर...
शादी से पहले आमिर और किरण डेढ़ साल तक लिव इन रिलेशन में रहे थे. 2005 में उन्होंने शादी की थी. एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि किरण के बिना नह अपनी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते थे. वह किरण के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं. दिसंबर 2011 में सेरोगेसी के जरिए आमिर और किरण आजाद के पेरेंट्स बने.
किरण और आजाद की तस्वीर...
हालांकि 2018 में आमिर और किरण की शादीशुदा जिंदगी में तब हलचल मची, जब आमिर और फातिमा सना शेख का नाम एक-दूसरे से जुड़ने लगा. फातिमा 2016 में आई फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी के रोल में थीं. बाद में 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी आमिर संग फातिमा नजर आई थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदीकियों की खबरें आने लगी थीं. हालांकि फातिमा ने इन खबरों का खंडन किया था.