हॉलीवुड की हॉरर मूवी (Horror) एनाबेल कम्स होम (Annabelle Comes Home) पूरी दुनिया में रिलीज हो चुकी हैं. रिलीज के साथ ही इस फिल्म का खुमार हर किसी पर छाया हुआ हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि इस डरावनी फिल्म को देखने के दौरान एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पूरा मामला थाईलैंड (Thailand) का है. जहां 77 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक (British Man) बर्नार्ड चैनिंग इस हॉरर फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में पहुंचे थे. लेकिन जब शो खत्म हुआ तो पता चला बर्नार्ड चैनिंग की मौत हो चुकी हैं.
बर्नार्ड चैनिंग के मौत की जानकारी सबसे पहले उनके पास बैठी महिला को हुई. जिसके बाद महिला ने चिल्लाकर एमरजेंसी सर्विस को बुलाया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उससे पहले ही बर्नार्ड की मौत हो चुकी थी. हालांकि बर्नार्ड चैनिंग के मौत की असल वजह क्या है ये साफ नहीं हो पाया है. अब उनकी मौत फिल्म देखने की वजह से हुई या फिर कोई कारण इसकी जानकारी आना बाकी है.
बात करे एनाबेल कम्स होम की तो ये हॉलीवुड सीरीज एनाबेल का तीसरी पार्ट है. फिल्म में मैकेना ग्रेस, मैडिसन इज्मैन, पैट्रिक विल्सन और वेना फर्मिगा लीड रोल में हैं. ट्रिक और वेरा फिल्म में एड और लॉरिन का किरदार निभा रहे हैं.
आपको बता दे कि एनाबेल कम्स होम इंडिया में भी इंग्लिश के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है.