National Film Awards 2019 Winners List: फिल्म ‘अंधाधुन’ ने जीता राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘पद्मावत’ की भी बड़ी जीत, देखें पूरी विनर्स लिस्ट
अंधाधुन फिल्म पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (66th National Film Awards) की घोषणा आज शुरू गई है. इन पुरस्कारों की घोषणा राष्ट्रीय सिनेमा पुरस्कारों की ज्यूरी के चेयरमैन फिल्मकार राहुल रवैल (Rahul Rawail) कर रहे हैं. विभिन्न भाषाओं और केटेगरी के लिए पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के लिए भी बड़ी खुशखबरी सामने आई है. उनकी फिल्म 'अंधाधून' (Andhadhun) के लिए सर्वश्रेष्ट फिल्म पुरस्कार की घोषणा की गई है.

इस फिल्म का निर्देशन एस राघवन (S Raghavan) ने किया था. इस ब्लैक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में तब्बू (Tabbu), राधिका आप्टे (Radhika Apte) समेत कई कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों से और समीक्षकों से भी काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला था.

इस फिल्म के अलावा संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को उनकी फिल्म 'पद्मावत' (Padmaavat) के म्यूजिक के लिए राष्ट्रिय पुरस्कार (National Film Awards) से सम्मानित किया जाएगा.

इसी के साथ विक्की कौशल की ब्लॉक बस्टर हिट फिल्म 'उरी: सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) को सर्वश्रेष्ट बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए सम्मानित किया जाएगा.

इनके अलावा मराठी फिल्म 'भोंगा' सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसके अलावा राजस्थानी फीचर फिल्म 'टर्टल' को सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रिय पुरस्कार दिया जाएगा.

ये रही कम्पलीट विनर्स लिस्ट-

बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म- अंधाधुन

बेस्ट एक्टर- आयुष्मान खुराना (अंधाधुुन), विक्की कौशल (उरी)

बेस्ट एक्ट्रेस- कीर्ति सुरेश (महानती, तेलुगू)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह, सॉन्ग बिंते दिल... (पद्मावत)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- बिंदू मालिनी, नाथीचरामी (कन्नड़)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संजय लीला भंसाली (पद्मावत)

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- सास्वत सचदेवा (उरी)

बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले- अंधाधुन

बेस्ट फीचर फिल्म- हेलारू (गुजराती)

बेस्ट डायरेक्शन- आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

बेस्ट डेब्यू डायेक्टर- सुधाकर रेड्डी यकंती, फिल्म नाल (मराठी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सीकरी (बधाई हो)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- स्वानंद किरकिरे (चुंबक)

बेस्ट डायलॉग- तारीख (बंगाली)

बेस्ट कास्ट्यूम डिजाइनर- इंद्राक्षी पटनायक, गौरांग शाह, अर्चना राव, (महानती) (तेलुगू)

बेस्ट कोरियोग्राफी- पद्मावत (घूमर)

बेस्ट लिरिक्स- नाथीचरामी (कन्नड़)

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- KGF (कन्नड़) & AWE (तेलुगू)

बेस्ट तेलुगू फिल्म- महानती

बेस्ट पंजाबी फिल्म- अर्जिता

बेस्ट असमी फिल्म- बुलबुल कैन सिंग

बेस्ट मलयालम फिल्म- सुदानी फ्रॉम नाइजिरिया

बेस्ट कोंकणी फिल्म- अमोरी

बेस्ट एक्शन-  केजीएफ (कन्नड़)

बेस्ट लिरिक्स- नाथीचरामी (कन्नड़)

बेस्ट गुजराती फिल्म- रेवा

बेस्ट तमिल फिल्म- बराम

बेस्ट मराठी फिल्म- भोंगा

बेस्ट राजस्थानी फिल्म- टर्टल

बेस्ट इंवेस्टिगेशन फिल्म- अमोली

बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म- स्विमिंग थ्रूद डार्कनेस

बेस्ट सोशल इश्यू फिल्म- ताला ते कुंजी

बेस्ट एनवायरमेंटल फिल्म- द वर्ल्ड मोस्ट फेमस टाइगर

बेस्ट फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड- ब्लेस जॉनी और अनंत विजय

सभी विजेताओं को लेटेस्टली हिंदी की तरफ से ढेर सारी बधाई.