Year Ender 2024: गंभीर बीमारियों ने छीन लीं चर्चित हस्तियों की ज़िंदगी, जानिए कौन थे वे कलाकार
Atul Parchure and Rohit Bal (Photo Credits: Instagram)

Year Ender 2024: साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है और यह वर्ष कई प्रमुख हस्तियों के लिए दुखद साबित हुआ, जिन्होंने गंभीर बीमारियों के कारण अपनी जान गंवाई. इन हस्तियों के निधन ने न केवल उनके परिवारों और फैंस को गहरा दुख पहुंचाया, बल्कि पूरे मनोरंजन उद्योग को भी शोक में डुबो दिया. इस साल कई ऐसी मशहूर शख्सियतों ने इस दुनिया को अलविदा कहा, जिन्होंने अपनी कला से समाज में अहम स्थान बना लिया था. इस आर्टिकल में हम आपको उन चर्चित हस्तियों के बारे में बताएंगे जिनकी जान गंभीर बीमारियों ने ले ली.

विकास सेठी

टीवी अभिनेता विकास सेठी का 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे लोकप्रिय शो में उनकी अहम भूमिका रही थी. विकास सेठी को एक दिन पहले उल्टी और दस्त की समस्या हो रही थी और उनकी तबीयत बिगड़ने के बावजूद वह अस्पताल जाने से बच रहे थे. उनकी अचानक मौत ने टीवी इंडस्ट्री को स्तब्ध कर दिया.

Photo- Instagram | vikass.sethi

शारदा सिन्हा

लोकप्रिय लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन मल्टीपल मायलोमा से हुआ. यह एक दुर्लभ प्रकार का ब्लड कैंसर है, जो अस्थि मज्जा और प्लाज्मा कोशिकाओं को प्रभावित करता है. शारदा सिन्हा की आवाज़ भारतीय लोक संगीत का हिस्सा बन चुकी थी और उनके निधन से संगीत की दुनिया को गहरा आघात पहुंचा.

अतुल परचुरे

मशहूर मराठी अभिनेता अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में लिवर कैंसर के कारण निधन हो गया. वे लंबे समय से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. लिवर कैंसर के लिए हेपेटाइटिस बी और सी जैसे इंफेक्शन और गलत लाइफस्टाइल को जिम्मेदार माना जाता है. उनके निधन से मराठी सिनेमा में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया.

Credit -(Wikimedia Commons)

रोहित बल

प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन 1 नवंबर को दिल की बीमारी (डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी) से हुआ. वह 63 साल के थे और पिछले कुछ समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज कराया था, लेकिन इस साल की शुरुआत में वह काम पर लौट आए थे. उनकी मौत ने फैशन जगत को शोक में डुबो दिया.

Rohit Bal (Photo Credits: X)

साल 2024 ने हमें इन महान कलाकारों को खोने का दुख दिया, जिन्होंने अपनी कला से हमें हमेशा प्रेरित किया. इन सभी की यादें और योगदान हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.