अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म '2.0' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Worldwide Box Office) पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 5 दिनों में विश्वभर में 400 करोड़ की कमाई कर ली है. इस बात से खुश लीजेंडरी म्यूजिक कंपोजर/सिंगर ए आर रहमान ने ट्विटर पर अपने ट्वीट के जरिए इस जानकारी को सभी के साथ शेयर किया.
उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस की खबर को शेयर करते हुए बताया कि '2.0' ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की इनकम दर्ज कर ली है. इस खबर में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला (Ramesh Bala) की ओर से दी गई जानकारी शेयर करते हुए बताया गया कि 29 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक, '2.0' विश्व की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. इस फिल्म को वर्ल्डवाइड 57.14 मिलियन की ओपनिंग मिली है. इसी के साथ ये फिल्म अमरीका में 2.0 अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय (South Indian Film) फिल्म बन गई है. महज 4 दिनों में इस फिल्म ने 'रंगास्थलम' (Rangatsthalam) की लाइफ टाइम इनकम को पार लिया.
2.0 box office collection: Rajinikanth-Akshay’s film earns Rs 400 crore worldwide | Entertainment News, The Indian Express https://t.co/tASoaNMGr8
— A.R.Rahman (@arrahman) December 3, 2018
Nov 29th - Dec 2nd International (Outside North America) Top 5 BO:
1. #2Point0 - $52.5 Million
2. #FantasticBeasts - $40.2 Million
3. #RalphBreaksTheInternet - $33.7 Million
4. #TheGrinch - $27.1 Million
5. #Venom - $13 Million
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 3, 2018
इसी के साथ इस फिल्म में भारत में 95 करोड़ की कमाई दर्ज कर ली है.
#2Point0 puts up a SUPERB TOTAL in its *extended* opening weekend... Biz on Day 3 and Day 4 specifically was fantastic... Thu 19.50 cr, Fri 17.50 cr, Sat 24 cr, Sun 34 cr. Total: ₹ 95 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2018
आपको बता दें कि इस फिल्म में जहां रजनीकांत और एमी जैक्सन (Amy Jackson) लीड रोल में हैं वहीं अक्षय कुमार यहां नेगेटिव रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म की कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसे देश और दुनिया में मौजूद दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में एंटरटेनमेंट के साथ ही एक खूबसूरत और अहम मैसेज दिया गया है.
गौरतलब है कि 510 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग (advance booking) के जरिए ही 100 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया था. अब देखना ये है कि ये फिल्म आगे जाकर और कितने रिकार्ड्स तोड़ती है.