अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 2.0 को दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म के मेकर्स काफी परेशान हैं. फिल्म की रिलीज के साथ ही इसे लेकर डाउनलोड पायरेसी का खतरा बना हुआ था. ऐसे में फिल्म को प्रोड्यूस कर रही लायका प्रोडक्शन ने मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) से मदद मांगी थी. जिसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया और तकरीबन 12000 अवैध फिल्म डाउनलोड वेबसाइट्स को बंद कर दिया गया था.
लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद 2.0 इंटरनेट पर लीक हो गई. बताया जा रहा है कि तमिल रॉकर्स (TamilRockers) की एक नई यूआरएल (URL) के जरिए इस फिल्म को लीक कर दिया गया. ऐसे में फिल्म के लीक हो जाने से इसे करोड़ों का घाटा होगा ऐसी आशंका जताई जा रही है.
लायका प्रोडक्शन्स(Lyca Productions) के लीगल काउंसल विजयन सुब्रमनियम ने कोर्ट के सामने 12,564 गैरकानूनी वेबसाइट्स की लिस्ट सौंपी. उन्होंने कोर्ट को बताया कि जब तमिल रॉकर्स (TamilRockers) को ब्लॉक किया जाता है तो उसके यूआरएल (URL) को बदलकर ऐसी ही सामान वेबसाइट्स बना दी जाती हैं. हाई कोर्ट ने 37 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को आदेश देते हुए कहा है कि वो 12,000 गैरकानूनी वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दें. लेकिन अब इन सबके बावजूद फिल्म लीक हो गई है.
510 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ एमी जैकसन ने काम. इस फिल्म का निर्देशन एस. शंकर (S. Shankar) ने किया फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस की बात करेंतो इस फिल्म ने अब तक 38.25 करोड़ रूपए की कमाई की है.