
Maha Shivratri 2025 Holiday : देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार बुधवार 26 फरवरी को मनाया जाएगा. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के मन में यह सवाल बना हुआ है कि क्या महाशिवरात्रि के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा या आमदिनों की तरह खुला रहेगा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, 26 फरवरी, 2025 को महाशिवरात्रि के अवसर पर शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. यानी इस दिन आप किसी भी प्रकार के शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही डेरिवेटिव्स मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा. इसके बाद शेयर बाजार सीधे 27 फरवरी 2025 को खुलेगा और इस सत्र में निवेशक आम दिनों की तरह शेयरों की खरीद-बिक्री कर सकते हैं.
यह 2025 के कैलेंडर वर्ष में शेयर बाजार का पहला अवकाश है. 26 फरवरी के बाद अब शेयर बाजार होली के अवसर पर 14 मार्च, ईद-उल-फितर के मौके पर 31 मार्च, श्री महावीर जयंती के अवसर पर 10 अप्रैल, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल और गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में 18 अप्रैल को बंद रहेगा.
इसके बाद 1 मई को महाराष्ट्र दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 21 अक्टूबर को दीपावली लक्ष्मी पूजन, 22 अक्टूबर को दीपावली बलिप्रतिपदा, 5 नवंबर को प्रकाश गुरु पर्व श्री गुरु नानक देव और 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेगा.
यह भी पढ़े-2025 में कितने दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, देखें हॉलिडे कैलेंडर (Stock Market Holiday Calendar 2025)
घरेलू शेयर बाजार में पिछले काफी दिनों से गिरावट देखी जा रही है और मंगलवार को मिलेजुले संकेतों के बीच सपाट बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 147.71 अंक (0.20%) की तेजी के साथ 74,602.12 और निफ्टी 5.80 अंक (0.03%) की गिरावट के साथ 22,547.55 पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र में मेटल, पीएसयू बैंक और रियलिटी सेक्टर में बिकवाली देखी गई. जबकि ऑटो और एफएमसीजी के शेयरों में खरीदारी देखी गई.