Stocks to Watch Today, December 9 : भारतीय शेयर बाजार के लिए दिसंबर का पहला हफ्ता मुनाफे वाला रहा. इस दौरान देश की 10 सबसे अधिक मूल्यांकन वाली कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण 2.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ा. इस बीच आज 9 दिसंबर को निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में टीसीएस (TCS Share Price), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share Price), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share Price), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Share Price), इन्फोसिस (Infosys), एसबीआई (SBI Share Price) समेत कुछ अन्य शेयरों से मुनाफा कमाने की उम्मीद है. आज निवेशकों का फोकस इन शेयर प्राइस (Stocks in News) पर रहने की उम्मीद है. जिमसें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL Share Price), टाटा पावर (Tata Power Share Price), डेल्टा कॉर्प (Delta Corp Share Price), वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp Share Price), जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy Share Price), पेटीएम (Paytm Share Price), सीएट (CEAT Share Price), आईटीसी (ITC Share Price), स्पाइसजेट (SpiceJet Share Price), टीवीएस मोटर (TVS Motor Share Price), गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products, जीसीपीएल (GCPL Share Price), इंडिगो (IndiGo Share Price), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share Price), बजाज ऑटो Bajaj Auto Share Price), पेटीएम (Paytm Share Price) और स्टेट बैंक (SBI Share Price) शामिल हैं.
गौरतलब हो कि 2 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक के कारोबारी सत्र में निफ्टी 2.27 प्रतिशत (546 अंक) की बढ़त के साथ 24,677 और सेंसेक्स 2.39 प्रतिशत (1,906 अंक) की तेजी के साथ 81,709 पर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा हफ्ता था, जब बाजार में तेजी देखी गई.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.