बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO लिस्टिंग से पहले ही मचा रहा है धमाल, ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं जबरदस्त लिस्टिंग के संकेत
IPO Update

देश की प्रमुख ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Belrise Industries Limited) अपना 2,150 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) 21 मई से 23 मई 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खोलने जा रही है. यह एक मुख्य बोर्ड (Mainboard) आईपीओ है, और इसमें पूरी राशि नए शेयरों के रूप में जारी की जाएगी. कंपनी कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं ला रही है.

आईपीओ की मुख्य जानकारी

बेलराइज इंडस्ट्रीज के आईपीओ का कुल इश्यू साइज 2,150 करोड़ रुपये का है, जिसमें केवल नए शेयर जारी किए जा रहे हैं, यानी यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के लिए निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा, जिसमें कुल 166 शेयर शामिल हैं. यदि कोई निवेशक ऊपरी प्राइस बैंड यानी 90 रुपये पर एक लॉट के लिए अप्लाई करता है, तो उसे न्यूनतम 14,940 रुपये का निवेश करना होगा. यह निवेश खास तौर पर रिटेल निवेशकों के लिए निर्धारित किया गया है.

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से मिले संकेत

आईपीओ से पहले बेलराइज इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम सकारात्मक संकेत दे रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इसका जीएमपी प्राइस 4.25 रुपये था, जो यह बताता है, कि लिस्टिंग के समय कंपनी का शेयर 94.25 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है. इसका मतलब यह है, कि अगर कोई निवेशक 90 रुपये प्रति शेयर पर इस आईपीओ के लिए आवेदन करता है, तो उसे लिस्टिंग के दिन लगभग 4.72% का संभावित लाभ मिल सकता है.

फंड का इस्तेमाल कहां होगा?

कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग दो मुख्य उद्देश्यों के लिए करेगी. सबसे पहले, कंपनी लगभग 1,618 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने पुराने कर्ज को चुकाने या पहले से लिए गए लोन का प्रीपेमेंट (Prepayment) करने में करेगी. इसके अलावा, बची हुई राशि का उपयोग कंपनी अपनी सामान्य कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी, जिससे संचालन को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.

शेयर अलॉटमेंट का बंटवारा

बेलराइज इंडस्ट्रीज के इस आईपीओ में शेयरों का बंटवारा अलग-अलग निवेशकों के लिए तय किया गया है. इसमें कुल इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIBs) के लिए आरक्षित है. वहीं, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए रखा गया है, जो छोटे व्यक्तिगत निवेशक होते हैं. बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) यानी बड़े निजी निवेशकों और हाई नेट-वर्थ व्यक्तियों (HNIs) के लिए निर्धारित किया गया है.

कंपनी प्रोफाइल

बेलराइज इंडस्ट्रीज कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सुरक्षा प्रणाली (Safety Systems) और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस (Engineering Solutions) तैयार करती है. इसके प्रमुख उत्पादों में मेटल चेसिस सिस्टम (Metal Chassis System), सस्पेंशन सिस्टम (Suspension System), एग्जॉस्ट सिस्टम (Exhaust System) और पॉलिमर कंपोनेंट्स (Polymer Components) शामिल हैं. बेलराइज इंडस्ट्रीज के ग्राहक आधार में बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle And Scooter India), रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) और जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) जैसी कई जानी-मानी कंपनियाँ शामिल हैं. कंपनी ने 30 जून 2024 तक दुनियाभर के 27 ग्लोबल ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को अपनी सेवाएं दी हैं. बेलराइज के पास भारत के 8 राज्यों के 9 शहरों में फैली हुई कुल 15 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो इसके उत्पादन की मजबूत क्षमता को दर्शाती हैं.

कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 7,484.21 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 310.88 करोड़ रुपये रहा है. इसके अलावा अप्रैल-दिसंबर 2024 तक रेवेन्यू 6,013.43 करोड़ रुपये और मुनाफा 245.47 करोड़ रुपये रहा है. यह आंकड़े दर्शाते हैं, कि कंपनी की वित्तीय स्थिति स्थिर है, और इसका कारोबार लगातार बढ़ रहा है.