1 लाख के बजट में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार बाइक्स

हमारे देश में बाइक्स ट्रांसपोर्टेशन के सबसे बडे साधनों में से एक है. ऐसा भी कहा जाता है कि भारत टू-व्हीलर्स का सबसे बडा बाजार है. कॉलेज जाने वाले छात्र हों या फिर जॉब करने वाले, हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अच्छी बाइक हो. वैसे पिछले 10 सालों में भारतीय बाजार में कई शानदार बाइक लॉन्च हुई हैं. वैसे भारतीय ग्राहक 70 हजार से 1 लाख रुपए तक की बाइक खरीदना पसंद करते है. इस रेंज में कई आप्शन उपलब्ध भी है. आइये आज हम आपको बताते हैं 1 लाख रुपए की रेंज की 5 सबसे बेहतरीन बाइक.

सुजुकी जिक्सर/एसएफ:

सुजुकी की इस बाइक में 154.9 सीसी इंजन दिया गया है. यह इंजन 14.8 हॉर्सपावर की ताकत और 14 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. यह काफी आरामदायक बाइक है. जिक्सर की कीमत 80,929 रुपए है. वहीं, जिक्सर एसएफ की कीमत 96,386 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है.

एवेंजर 220:

इस बाइक को लॉन्च हुए 10 साल से भी ज्यादा का वक्त बीत गया है मगर यह बाइक आज भी लोगों की पसंद बनी हुई हैं. हालांकि तब से लेकर अब तक बाइक में बहुत से बदलाव हो चुके हैं. बजाज की इस बाइक बाइक में 220 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 18.8 बीएचपी का पावर और 17.5Nm का टॉर्क देता है. 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 94,464 रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली है.

बजाज पल्सर 200 एनएस:

इस बाइक में 199.5 सीसी का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है. इसके आलावा बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं. इसके साथ ही इसमें स्प्लिट सीट, स्लीक टेल सेक्शन जैसे फीचर्स भी हैं. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 98,714 रुपए है.

होंडा सीबी हॉरनेट 160आर

होंडा ने सीबी हॉरनेट 160आर का मॉडल कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है. नई CB हॉर्नेट 160R का स्टाइल पुराने वर्जन जैसा ही समान है, लेकिन नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक स्टाइल दिए गए हैं. ये बाइस स्टाइलिश और दमदार दोनों है. इसमें आपको 162.7सीसी का एयरकूलड इंजन मिलता है. बाइक चार विकल्प में मौजूद है. जिसकी कीमत 84,675 रुपए से शुरू होती है.

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी:

इस बाइक की इंजन क्षमता 197.75 सीसी है तथा अधिकतम पॉवर 8500 आरपीएम पर 20.5 बीएचपी है. यह इंजन 4 वॉल्व के साथ आता है. अपने सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें एडवांस्ड ‘A-RT स्लिपर कल्च’ दिया गया है. इसमें आम बाइक के मुकाबले क्लच ऑपरेट करने में कम मेहनत लगती हैं. बाइक के बेस मॉडल की कीमत 95,185 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है.