Suzuki Motor के पूर्व चेयरमैन Osamu Suzuki का 94 साल की उम्र में निधन, ब्लड कैंसर से थे पीड़ित; ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में शोक की लहर

जापान की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटर के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का निधन हो गया. 94 वर्षीय ओसामु लंबे वक्त से लिंफोमा (रक्त कैंसर) से पीड़ित थे. वह अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं.

Photo- wikipedia & X

Former Suzuki Chairman Passes Away: जापान की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटर के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का निधन हो गया. 94 वर्षीय ओसामु लंबे वक्त से लिंफोमा (रक्त कैंसर) से पीड़ित थे. वह अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं. उनके निधन से ऑटोमोबाइल जगत में शोक की लहर है. ओसामु सुजुकी ने 40 से अधिक वर्षों तक कंपनी का नेतृत्व किया और 2021 में चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हुए. उनके नेतृत्व में सुजुकी मोटर एक वैश्विक ऑटोमेकर के रूप में स्थापित हुई.

ओसामु सुजुकी का जन्म 30 जनवरी 1930 को गिफू प्रांत के गेरो में हुआ. वह एक किसान परिवार के चौथे बेटे थे. राजनीति में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले ओसामु की जिंदगी तब बदली जब उनकी शादी सुजुकी परिवार में हुई. इसके बाद उन्होंने सुजुकी मोटर को अपना करियर और जीवन समर्पित कर दिया.

ये भी पढें: Maruti Suzuki Price Hike: जनवरी 2025 में महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की कारें, ऑडी, BMW और मर्सिडीज ने भी बढ़ाईं कीमत

संघर्ष से शिखर तक पहुंचने की कहानी

ओसामु ने टोक्यो की चुओ यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की. पढ़ाई के दौरान उन्होंने जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक और नाइट गार्ड के रूप में काम किया. 1953 में स्नातक होने के बाद उन्होंने बैंक में नौकरी शुरू की, लेकिन शादी के बाद सुजुकी मोटर से जुड़ गए. 1978 में कंपनी के प्रेसिडेंट बनने के बाद उन्होंने सुजुकी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया. उनकी नेतृत्व शैली दृढ़ता और तेजी से निर्णय लेने पर आधारित थी. उन्होंने छोटे और किफायती वाहनों पर फोकस करते हुए कंपनी को भारत जैसे बड़े बाजार में अग्रणी बनाया.

चुनौतियों से भरा हुआ था जीवन

ओसामु का मानना था, "रुकने का मतलब हारना है." उनकी इसी सोच ने कंपनी को 40 से अधिक वर्षों तक सफलता दिलाई. हालांकि उनका कार्यकाल चुनौतियों से भरा था. 2016 में, कंपनी ने वाहन ईंधन दक्षता परीक्षण में अनधिकृत तरीकों का उपयोग करने की बात स्वीकार की, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हुआ. ओसामु ने इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और खुद के वेतन में कटौती की.

Share Now

\