Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
इससे पहले न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने महज 93 गेंदों पर 87 रन बोर्ड पर लगा दिए.
फिलहाल श्रीलंका ए की टीम शानदार फॉर्म में हैं. श्रीलंका ए ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान शाहीन्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की थीं. नुवानिडु फर्नांडो की कप्तानी में टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है. अफगानिस्तान ए की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 20 रनों से हराकर सभी को चौंका दिया था.
इससे पहले दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79.1 ओवरों में महज 259 रन बनाकर सिमट गई. इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड ने 103 रन की बढ़त हासिल कर ली थीं. इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को 69.4 ओवरों में 255 रन पर समेट दिया.
पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस सीरीज के लिए चुनी गई साइमा ठाकोर और तेजल हसब्निस को वनडे में डेब्यू करने का भी मौका मिला. भारत की पूरी टीम 44.3 ओवरों में महज 227 रन बनाकर सिमट गई.
इस पारी के दौरान कुसल मेंडिस ने 22 गेंदों पर नौ चौका और एक छक्का लगाया. कुसल मेंडिस के अलावा सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 56 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम को रोस्टन चेज़ ने पहली कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज़ और शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट लिए.
इस बीच तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाइ होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 81 रन बोर्ड पर लगा दिए.
एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम के लौरा वोल्वार्ड्ट, ताहलिया मैकग्राथ और अमांडा जेड वेलिंगटन प्रमुख खिलाड़ी है. तो दूसरी तरफ ब्रिस्बेन हीट की टीम ग्रेस हैरिस,जेस जोनासेन और नादिन डी क्लार्क के ऊपर निर्भर करती है. ब्रिस्बेन हीट ने भी पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. ब्रिस्बेन हीट की टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी.
इस साल, पिछले सीजन की विजेता एडिलेड स्ट्राइकर्स लगातार तीसरा खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी. ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स दो अन्य फ्रेंचाइजी हैं जिन्होंने लगातार दो खिताब जीते हैं. इस बार स्ट्राइकर्स ने स्मृति मंधाना, लॉरा वोल्वार्ड्ट और आयरिश स्टार ओरला प्रेंडरगैस्ट को अपनी टीम में शामिल किया गया है.
बता दें कि टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. फिलहाल टीम इंडिया अभी 62.82 के प्वाइंट्स प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है, वहीं, प्रतिशत 62.5 के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है.
इससे पहले दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 32 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79.1 ओवरों में महज 259 रन बनाकर सिमट गई.
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली साल टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 58.86 के औसत से 1341 रन बनाए हैं. इस बीच यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 3 शतक और 2 दोहरे शतक आए हैं.
इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को 69.4 ओवरों में 255 रन पर समेट दिया. न्यूजीलैंड की टीम ने 358 रनों की विशाल बढ़त बना ली थीं. टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 359 का लक्ष्य मिला था. दूसरी पारी में 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की पूरी टीम 60.2 ओवर में महज 245 रन बनाकर सिमट गई.
इस बीच आईपीएल के फैंस भी ये जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि उनकी पसंदीदा टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी और किस खिलाड़ी को रिलीज कर देगी. इसके लिए फैंस को कुछ और इंतजार करना पड़ेगा. चलिए जानते हैं कि आईपीएल रिटेंशन लाइव आप कब और कहां देख सकते हैं.
इस सीरीज में श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. पहले और दूसरे वनडे में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. असिता फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा और महिश तीक्षना की स्पिन और पेस गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई अवसर नहीं दिया.
पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम टेस्ट में अब तक 90 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 30 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 22 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसेक अलावा 39 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछली बार ये दोनों टीमें 2022 में भिड़ी थीं. तब इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी.
भारतीय ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 25 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमराट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 में खेला गया.