IPL 2025 Retention Live Streaming: आईपीएल रिटेंशन की तारीख आई करीब, जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग; अभी नोट कीजिए टाइम और डेट
आईपीएल ट्राफी (Photo Credit: Twitter/@ImTanujSingh)

IPL Retention 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के रिटेंशन की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है खिलाड़ियों की हार्टबीट भी बढ़ते जा रही है. इसके साथ ही सभी टीमें भी अपनी-अपनी तैयारी को अब आखिरी रूप देने में लगी हैं. आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले, बीसीसीआई ने छह खिलाड़ियों को रिटेन करने, अनकैप्ड खिलाड़ी नियम, विदेशी खिलाड़ी नियम, इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम और राइट टू मैच (RTM) कार्ड सहित नियमों में बदलाव की है. सभी टीमों की ​लिस्ट करीब तय हो गई है, लेकिन अगर इसमें जरा सा भी बदलाव करना पड़े, इसका इंतजार किया जा रहा है. IPL 2025 Retention: आईपीएल मेगा नीलामी से पहले करोड़ो खर्च कर इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी MI, CSK, RCB, KKR समेत अन्य फ्रेंचाइजी, यहां देखें संभावित रिटेंशन की पूरी लिस्ट

इस बीच आईपीएल के फैंस भी ये जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि उनकी पसंदीदा टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी और किस खिलाड़ी को रिलीज कर देगी. इसके लिए फैंस को कुछ और इंतजार करना पड़ेगा. चलिए जानते हैं कि आईपीएल रिटेंशन लाइव आप कब और कहां देख सकते हैं.

31 अक्टूबर तक अंतिम तारिख

बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगले साल केआईपीएल के लिए सभी टीमें अपने अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर को शाम तक उन्हें दे दें. इसके बाद रिलीज किए जाने वाले​ खिलाड़ियों को फिर से ऑक्शन पूल में शामिल किया जा सके. इस बार कई बड़े खिलाड़ी भी अपनी अपनी टीम से अलग हो सकते हैं. कुछ नाम भी सामने आए हैं, लेकिन अभी तक उनको लेकर आधिकारिक पुष्टि कुछ भी नहीं है. लेकिन जल्द ही सब कुछ सामने आ जाएगा.

आईपीएल रिटेंशन लाइव ऐसे देखें

इंडियन प्रीमियर लीग रिटेंशन के लिए जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स भी तैयारी में जुटे हुए हैं. मोबाइल पर फैंस ​आईपीएल रिटेंशन लाइव जियो सिनेमा पर देख सकते हैं, वहीं टीवी पर देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स पर जाना होगा. इसके अलावा फैंस के पास स्मार्ट टीवी है और उसमें जियो सिनेमा का एप है तो आप उस टीवी पर भी जियो सिनेमा एप पर रिटेंशन लाइव देख सकते हैं. यह रिटेंशन 31 अक्टूबर को शाम साढ़े चार बजे से शुरू हो जाएगा.

कौनसी टीम ​करेगी किसे रिटेन

इस बार सभी टीमों को बीसीसीआई ने मौका दिया है कि वे अपने 5 से 6 खिलाड़ी तक रिटेन कर सकती हैं, इसमें आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड भी शामिल है. लेकिन रिटेंशन की प्राइस इतनी ज्यादा रखी गई है कि शायद ही कोई टीम इतने खिलाड़ी रिटेन करती हुई नजर आए. नीलामी राशि में भी वृद्धि की गई है, जिससे टीमों को अपनी रणनीतियों के साथ लचीलापन रखने की अनुमति मिलेगी. आईपीएल 2025 के लिए नीलामी राशि 120 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें कुल वेतन सीमा 146 करोड़ रुपये तक बढ़ गई है.