Sri Lanka National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team 3rd ODI Match 2024 Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा मुकाबला आज यानी 26 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला गया. तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने 2-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया. इस सीरीज श्रीलंका की कमान चैरिथ असलांका के हाथों में थीं. जबकि वेस्टइंडीज की कप्तानी शाई होप कर रहे थे. Sri Lanka vs West Indies, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को दिया 195 रनों की लक्ष्य, कुसल मेंडिस ने महज 22 गेंदों पर जड़ें ताबड़तोड़ 56 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इस बीच तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाइ होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 81 रन बोर्ड पर लगा दिए. मैच के दौरान एक बार फिर बारिश ने खलल डाला. जिसके बाद 23-23 ओवर का मुकाबला तय किया गया. श्रीलंका की टीम ने 23 ओवरों में तीन विकेट खोकर 156 रन बोर्ड पर लगाए. श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
यहां देखें SL बनाम WI मैच का स्कोरकार्ड:
West Indies won the 3rd ODI cricket match by 8 wickets 9 (D/L) at Kandy.
Sri Lanka won the series 2:1.
Evin Lewis 102* #LKA #SriLanka #SLvWI pic.twitter.com/i2uMxCpXWB
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) October 26, 2024
इस पारी के दौरान कुसल मेंडिस ने 22 गेंदों पर नौ चौका और एक छक्का लगाया. कुसल मेंडिस के अलावा सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 56 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम को रोस्टन चेज़ ने पहली कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज़ और शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट लिए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 23 ओवर में डीएलएस के नियम से 195 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 36 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. वेस्टइंडीज की टीम ने महज 22 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 102* रनों की बेहतरीन पारी खेली. एविन लुईस के अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 50* रन बनाए. श्रीलंका की टीम को असिथा फर्नांडो ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो और दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए.