India Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी(रविवार) को राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जिसके वजह से आयरलैंड पहले गेंदबाजी करेगी. भारतीय महिला टीम बिना किसी बदलाव की उतर रही हैं. यह भी पढ़ें: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारतीय महिला बनाम आयरलैंड महिला दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स
टीम इंडिया ने जीता टॉस
2nd WODI. India Won the toss and elected to Bat https://t.co/zjr6BQyBQI #INDvIRE @IDFCFIRSTBank
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2025
यहां देखें टॉस का वीडियो
🚨 Toss News 🚨#TeamIndia have elected to bat against Ireland in the second ODI of the series.
Updates ▶️ https://t.co/zjr6BQyBQI#INDvIRE | @IDFCFirstBank pic.twitter.com/9yEp6VoGlm
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2025
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु
A look at #TeamIndia's Playing XI 🔽
Updates ▶️ https://t.co/zjr6BQyBQI#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KTpaeCD44B
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2025
आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, कूल्टर रेली (विकेटकीपर), अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जीना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, अलाना डाल्ज़ेल
2nd WODI. Ireland XI: S. Forbes, G. Lewis (c), O. Prendergast, L. Delany, L. Paul, C. Reilly (wk), A. Kelly, A. Canning, G. Dempsey, F. Sargent, A. Dalzell. https://t.co/zjr6BQyBQI #INDvIRE @IDFCFIRSTBank
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2025