Blue Snake Viral Video: सांप (Snake) का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहले जो चीज आती है वो है डर, क्योंकि दुनिया में पाई जानी वाली विभिन्न प्रजाति के सांपों (Snakes) में ज्यादातर सांप बेहद जहरीले और खतरनाक होते हैं. यही वजह है कि अपनी जान की सलामती चाहने वाले लोग सांपों से दूर रहने में अपनी भलाई समझते हैं. सांपों की ढेरों प्रजातियों में कुछ प्रजातियां दुर्लभ भी मानी जाती हैं, जो बड़ी मुश्किल से देखने को मिलती हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नीले रंग के सांप का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसकी अद्भुत सुंदरता लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है, लेकिन उसकी हरकतें देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह ब्लू इंसुलरिस पिट वाइपर है और यह सुंदर है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 159k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: अचानक अंडों की उल्टी करने लगा किंग कोबरा सांप, नागराज की हालत देख उड़े लोगों के होश
नीले रंग का खूबसूरत सांप
This is Blue insularis pit viper and it is beautiful pic.twitter.com/4nUkmNjiB0
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 11, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में आप नीले रंग के खूबसूरत सांप को कैमरे की ओर बढ़ते हुए देख सकते हैं. यह सांप पत्ते पर गिरी पानी की बूंदों को पीने की कोशिश करता है. वो पानी की बूंदों के साथ जिस तरह से अटखेलियां कर रहा है, उसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. वहीं वो इस सांप की सुंदरता और इसके रंग को देखकर खासा प्रभावित भी हो रहे हैं. हालांकि यह सांप जितना सुंदर है, उतना ही खतरनाक भी है.