Odisha Elephant Attacks: ओडिशा के ढेंकनाल में हाथी के हमले में तीन लोगों की मौत, दो वन अधिकारी निलंबित
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में बृहस्पतिवार को एक हाथी ने दो महिलाओं समेत कम से कम तीन लोगों को कुचलकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि यह घटना हिंडोल थाना क्षेत्र के बाघधरिया गांव में हिंडोल वन क्षेत्र के रसोल खंड में हुई. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान झूलना देहुरी (55), उसके देवर करुणाकर देहुरी (60) और एक अन्य ग्रामीण शशि साहू के रूप में हुई है.