विदेश की खबरें | मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने एक हजार करोड़ रुपये के कोष से कर्नाटक क्वांटम मिशन की घोषणा की
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

बेंगलुरु, 31 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य में 20 अरब अमेरिकी डॉलर की क्वांटम अर्थव्यवस्था बनाने के लिए बृहस्पतिवार को कर्नाटक क्वांटम मिशन (केक्यूएम) की घोषणा की।

इसकी शुरूआत एक हजार करोड़ रुपये के कोष से की गई और यह कर्नाटक के क्वांटम विजन 2035 का हिस्सा होगा।

मुख्यमंत्री कर्नाटक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संवर्धन सोसाइटी (केएसटीईपीएस), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कर्नाटक सरकार द्वारा आईआईएससी क्वांटम टेक्नोलॉजी इनिशिएटिव (आईक्यूटीआई) के सहयोग से आयोजित ‘क्वांटम इंडिया बेंगलुरु’ शिखर सम्मेलन के पहले संस्करण के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि विश्व 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्वांटम वर्ष के रूप में मना रहा है, मुझे कर्नाटक के क्वांटम विजन 2035 की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है और 2035 तक हमारा लक्ष्य 10 हजार उच्च-कुशल नौकरियां सृजित करने तथा कर्नाटक को एशिया की क्वांटम राजधानी के रूप में विकसित करना है।’’

उनके अनुसार, केक्यूएम यहां अनुसंधान एवं विकास, कौशल विकास, बुनियादी ढांचे और स्टार्टअप को बढ़ावा देगा।

सिद्धरमैया ने कहा कि प्रतिभा निखारने के लिए कर्नाटक 20 से अधिक कॉलेजों में क्वांटम कौशल कार्यक्रम शुरू करेगा और हर साल 150 पीएचडी फेलोशिप को सहायता प्रदान करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)