चीन का दोगला चेहरा आया सामने, NSG में भारत की सदस्यता पर अड़ंगा, कहा-NPT पर हस्ताक्षर अनिवार्य
चीन ने शुक्रवार को कहा कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में गैर-एनपीटी सदस्य देशों की भागीदारी पर किसी विशेष योजना तक पहुंचने से पहले इस समूह में भारत के प्रवेश पर कोई चर्चा नहीं होगी. हालांकि, उसने इस मुद्दे पर सदस्य देशों के आमराय तक पहुंचने की कोई समय सीमा दिए जाने से इनकार कर दिया. एनएसजी में 48 सदस्य देश हैं. भारत और पाकिस्तान ने एनपीटी पर हस्ताक्षर नहीं किया है.