दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर कई मेट्रो स्टेशन हुए बंद
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दक्षिण दिल्ली में संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए रविवार की शाम जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम, पटेल चौक और विश्वविद्यालय समेत कई मेट्रो स्टेशनों के द्वार बंद कर दिये.डीएमआरसी ने कई ट्वीट में कहा कि पुलिस की सलाह पर जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम, पटेल चौक, विश्वविद्यालय, वसंत विहार, मुनिरका, आर के पुरम मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गये. डीएमआरसी के अनुसार इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रूकेंगी।