Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team, 1st Test Match Day 2 Stumps Scorecard: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान अब तक टेस्ट क्रिकेट में 2 बार आमने-सामने हुए हैं. इन मुकाबलों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है. यह बराबरी का रिकॉर्ड दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा और संतुलित प्रदर्शन को दर्शाता है. आगामी टेस्ट सीरीज में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बढ़त हासिल करती है. Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Day 2 Scorecard: जिम्बाब्वे की पहली पारी 586 रनों पर सिमटी, शॉन विलियम्स और ब्रायन बेनेट ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें स्कोरकार्ड
यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड:
Zimbabwe claimed two important wickets before the close of play on Day 2 of the first Test against Afghanistan after posting their highest-ever Test score of 586. Afghanistan trail by 491 runs at stumps.
The third day’s play is scheduled to start at 9:40 a.m#ZIMvAFG… pic.twitter.com/4hmRjvgRKC
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 27, 2024
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान की टीम 30 ओवर में दो विकेट खोकर 95 रन बना ली हैं. अभी अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे से 491 रन पीछे हैं. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज तीन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने सबसे ज्यादा नाबाद 49 रन बनाए. रहमत शाह नाबाद 49 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी नाबाद 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वहीं, जिम्बाब्वे की टीम को ट्रेवर ग्वांडू ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. जिम्बाब्वे की ओर से ट्रेवर ग्वांडू और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट लिए. तीसरे दिन अब अफगानिस्तान की टीम ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगी. जबकि, जिम्बाब्वे की टीम अफगानिस्तान को जल्द से जल्द आउट करने का प्रयास करेगी.
जिम्बाब्वे की पहली पारी:
पहले दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे की टीम ने 85 ओवरों में चार विकेट खोकर 363 रन बना लिए लिए. दूसरे दिन का खेल जारी हैं. पहली पारी में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 135.2 ओवरों में 586 रन बनाकर सिमट गई. जिम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 154 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान शॉन विलियम्स ने 174 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए. शॉन विलियम्स के अलावा ब्रायन बेनेट ने नाबाद 110 रन बटोरे. इन दोनों के अलावा क्रेग एर्विन ने 104 रन बनाए.
दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की टीम को नवीद जादरान ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. अफगानिस्तान की ओर से एएम ग़ज़नफ़र ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. एएम ग़ज़नफ़र के अलावा नावेद ज़ादरान, ज़हीर खान और ज़िया-उर-रहमान ने दो-दो विकेट लिए. अब दूसरे दिन अफगानिस्तान की टीम एक बड़ा टोटल खड़ा करना चाहेगा.
इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 43 रन बोर्ड पर जड़ दिए.