⚡मेरठ में थप्पड़बाज स्कूटी सवार का आतंक, राह चलते लोगों को मारता है थप्पड़
By Team Latestly
मेरठ के थाना नौचंदी परिसर के फुल बाग़ कॉलोनी के लोगों के बीच में एक शख्स की दहशत बन गई है. ये शख्स स्कूटी पर सवार होकर आता है और राह चलते लोगों को थप्पड़ मारता है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.