![मोदी सरकार के मंत्री सुरेश अंगड़ी बोले-रेलवे को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारियों को देखते ही मारें गोली मोदी सरकार के मंत्री सुरेश अंगड़ी बोले-रेलवे को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारियों को देखते ही मारें गोली](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/Suresh-Angadi-ANI-380x214.jpg)
बेंगलुरू. नागरिकता (संशोधन) कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के बीच केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी (Suresh Angadi)ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. रेल राज्य मंत्री ने हुब्बली में कहा, ‘‘यदि कोई व्यक्ति रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है, तब मैं उस राज्य के मुख्यमंत्री से ‘सख्त कार्रवाई’ करने को कहूंगा, ठीक उसी तरह जैसे कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत संघ में हैदराबाद के विलय के दौरान कदम उठाया था.’’यह पूछे जाने पर कि सख्त कार्रवाई से उनका मतलब क्या है, रेल राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘सख्त कार्रवाई का मतलब है कि देखते ही गोली मार दी जाए... ’’
दरअसल, संवाददाताओं ने नागरिकता (संशोधन) कानून से जुड़े प्रदर्शनों के चलते रेलवे संपत्ति को पहुंचाए जा रहे नुकसान को रोकने के लिए कदमों के बारे में उनसे पूछा था. जिस पर उन्होंने यह बात कही.गौरतलब है कि हैदराबाद का भारत संघ में विलय भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई के बाद किया गया था. पटेल ने निजाम (हैदराबाद के) और उसकी सेना को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया था. यह भी पढ़े-जामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस ने पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान सहित 7 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
#WATCH Union Min of State of Railways, Suresh Angadi speaks on damage to properties. Says "...I strictly warn concerned dist admn&railway authorities, if anybody destroys public property, including railway, I direct as a Minister, shoot them at sight..." #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/VeUpZY7AjX
— ANI (@ANI) December 17, 2019
हाल ही में, नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल में रेल पटरियों को बाधित कर दिया था, कुछ स्टेशनों पर तोड़फोड़ की और रेलवे पटरियों पर आग लगा दी, जिसके चलते रेल सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं.