Russia-Ukraine War Updates: यह शहर पर रूस के हाल में भीषण हमले किए थे. कीव स्थित राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि यह पूर्वी शहर यूक्रेन की रक्षा कर रहे जवानों और रूस की हमलावर सेना के बीच ‘‘भीषण संघर्ष’’ का स्थल रहा है. कार्यालय ने कहा कि जेलेंस्की ने सैन्यकर्मियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. जेलेंस्की ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि बखमुत को जीतने के रूस के प्रयासों ने पूर्वी यूक्रेनी शहर को खंडहर में तब्दील कर दिया है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमलावरों ने वास्तव में डोनबास के एक और शहर बखमुत को नष्ट कर दिया. इसे रूसी सेना ने खंडहर में तब्दील कर दिया.’’ लगभग 10 महीने से जारी युद्ध के दौरान बखमुत पर यूक्रेन का कब्जा रहा है और उसने रूस की सीमा से लगे डोनबास क्षेत्र के हिस्से दोनेत्स्क प्रांत पर कब्जा करने के मास्को के लक्ष्य को विफल कर दिया.
यदि बखमुत पर रूस का कब्जा हो जाता है, तो यूक्रेन की आपूर्ति श्रृंखलाएं टूट जाएंगी और रूसी सेना के लिए क्रामतोरस्क और स्लोवियांस्क की ओर बढ़ने का मार्ग खुल जाएगा. यहाँ भी पढ़े: Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध के 2023 में खत्म होने की उम्मीद है- संरा महासचिव गुतारेस
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)