देश की खबरें | मामूली विवाद से भड़की हिंसा में युवक की हत्या, दो घायल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बलिया (उप्र), 17 नवंबर जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा गांव में सोमवार शाम एक मामूली विवाद से भड़की हिंसा में कथित रूप से एक युवक की हत्या कर दी गई जबकि उसके पिता व भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गए ।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि मुंडेरा गांव में सोमवार शाम अजीत राम व उसके पिता जानू राम अपने पड़ोसी को शराब के नशे में अपशब्द कह रहे थे। नंद कुमार, उसके पिता अमर नाथ व भतीजे पंकज ने अपशब्द देने का कारण पूछा तो अजीत राम व उसके पिता जानू राम ने चाकू से प्रहार कर दिया ।

यह भी पढ़े | Jaisingrao Gaikwad Patil Resigns from BJP: महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयसिंगराव गायकवाड पाटिल ने पार्टी छोड़ी.

नाथ ने बताया कि इस घटना में नंद कुमार की मौत हो गई तथा उसके पिता अमर नाथ व भतीजा पंकज गम्भीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

यह भी पढ़े | उप्र : भाजपा विधायक के काफिले पर हमला.

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।

मृतक की पत्नी किरन देवी की शिकायत पर अजीत राम व उसके पिता जानू राम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)