उप्र : भाजपा विधायक के काफिले पर हमला
प्रतिकात्मक तस्वीर

लखनऊ, 17 नवंबर : उत्तर प्रदेश के सलेमपुर(Salempur) से बीजेपी विधायक काली प्रसाद के काफिले पर देवरिया जिले में अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. पुलिस ने घटना के संबंध में छह लोगों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें : भीम राजभर BSP की उत्तर प्रदेश इकाई के होंगे नए अध्‍यक्ष

सोमवार देर शाम हुई इस घटना में विधायक सुरक्षित बच गए. देवरिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रीपत मिश्रा के अनुसार, बीजेपी विधायक चकरवा बहोरदास के पास एक पार्टी सदस्य से मिलने के बाद लौट रहे थे, जैसे ही उनके काफिले ने सलेमपुर थाना क्षेत्र के प्राणछपरा गांव में एक जुलूस को पार किया, उन पर हमला हो गया.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: कानपुर में हत्या से पहले बच्ची के साथ हुआ था सामूहिक दुष्कर्म, दो व्यक्ति गिरफ्तार

कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने एसयूवी गाड़ी के पीछे का शीशा तोड़ दिया जिसमें विधायक प्रसाद बैठे थे. पुलिस अधिकारी ने कहा, "विधायक घायल नहीं हुए, लेकिन उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और एक मामला दर्ज किया गया है."

एसपी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम भेजी गई है कि एसयूवी का पिछले हिस्से का शीशा कैसे टूटा.