नोएडा (उप्र), 10 दिसंबर नोएडा के सेक्टर 44 स्थित एक पीजी में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
इस बीच, थाना रबूपुरा क्षेत्र के खेड़ी भाव गांव के पास बुधवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति का शव नाले में मिला।
सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सेक्टर 44 के बी- ब्लॉक स्थित एक पीजी में रहने वाले शुभम जैन की बुधवार रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि जैन और उसका दोस्त शशांक गुप्ता बुधवार रात पीजी में सोए थे। गुप्ता ने जैन को सुबह जगाया, तो वह नहीं उठा। इसके बाद जैन को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े | देश को बर्बाद कर देगी हवा में चल रही सरकार, कमलनाथ ने कृषि कानूनों को लेकर बोला हमला.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गुप्ता ने बताया कि जैन ने पीजी में बुधवार रात करीब तीन बजे तक शराब पी थी। उसके बाद वह सोने गया और शराब ज्यादा पीने की वजह से उसे रात को उल्टी भी आई थी।
उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
इस बीच, रबुपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को बुधवार शाम सूचना मिली कि खेड़ी भाव गांव के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है और मामले की जांच कर रही है।
सं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)