नई दिल्ली: झारखंड के दुमका (Dumka) में गैंगरेप की घटना पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwar) ने कहा, "किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि आदिवासी इलाके में एक लड़की / महिला के साथ कभी बलात्कार होगा." उन्होंने कहा, "आदिवासी संस्कृति में कोई बलात्कार नहीं था, लेकिन आज के युग में जो उपभोक्तावादी संस्कृति है, वह महिलाओं को उपभोग के रूप में प्रस्तुत करती है." आरजेडी नेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "फिल्मों में आइटम डांस, विज्ञापन, फोन पर अश्लील कंटेट बलात्कार की मानसिकता पैदा होती है. बस कड़े कानून बनाने से यह खत्म नहीं होगा. जब तक लोगों को बलात्कार के लिए उकसाने वाली स्थिति बनी रहती है, तब तक आप इसे रोक नहीं पाएंगे."
बता दें कि झारखंड के दुमका (Dumka) में मंगलवार शाम पांच बच्चों की एक मां के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें से एक आरोपी को महिला पहचानती है, जो उसी के गांव का रहने वाला बताया गया है. Jharkhand Gangrape: दुमका में 5 बच्चों की मां के साथ 17 लोगों ने किया गैंगरेप, पति के साथ बाजार से लौट रही थी महिला.
RJD नेता शिवानंद तिवारी का बयान:
#WATCH : No one could've imagined there would be rape in tribal area. Item dance, ads, pornographic content on phones prepare mindset of rape. Just making stringent laws won't end it. As long as situation that incites for rape persists, you won't be able to stop it: S Tiwari, RJD pic.twitter.com/xVg6jvDp3G
— ANI (@ANI) December 10, 2020
उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि संलिप्त आरोपियों की पहचान की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. 35 वर्षीय महिला के बयान के अनुसार, वह मंगलवार रात को अपने पति के साथ गांव के बाजार से लौट रही थी, जब 17 लोगों ने उसे रोका और उसके पति को बंधक बना लिया, फिर महिला से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया." बुधवार की सुबह पीड़िता ने पति के साथ थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी.