World Ocean Day 2021: संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने की रेत कलाकार सुदर्शन की प्रशंसा
world ocean day ( photo credit : twitter )

भुवनेश्वर, 9 जून : संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पुरी बीच पर की गई कलाकृति के लिए रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक की मंगलवार को प्रशंसा की.

15 फुट चौड़ी यह कलाकृति इस साल के विषय ‘महासागर: जीवन एवं आजीविका’ पर आधारित है जो ‘महासागर को संरक्षित रखने’ का संदेश देती है. यूएनईपी ने सोशल मीडिया पर यह कलाकृति साझा की और इस पहल के लिए कलाकार का धन्यवाद किया. यह भी पढ़ें : नोएडा के व्यापारियों ने गुजरात की तर्ज पर तय बिजली शुल्क में छूट देने की मुख्यमंत्री योगी से की अपील

उसने ‘सेव आवर ओशन’ (हमारे महासागर बचाओ) हैशटैग के साथ कहा, ‘‘इस अवसर पर यह खूबसूरत कलाकृति बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को धन्यवाद.’’ हर साल आठ जून को विश्व महासागर दिवस मनाया जाता है.