देश की खबरें | मुनक नहर में आई दरार को भरने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है: आतिशी

नयी दिल्ली, 11 जुलाई दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि मुनक नहर के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम बृहस्पतिवार रात तक पूरा होने की उम्मीद है हालांकि इसके कारण चार जल उपचार संयंत्र प्रभावित हुए हैं।

आतिशी ने मुनक नहर के क्षतिग्रस्त हिस्से का दौरा किया। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति समाप्त होने के बाद नहर के क्षतिग्रस्त होने के कारण की दिल्ली और हरियाणा द्वारा जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुनक नहर का तटबंध बुधवार रात (12 बजे से दो बजे के बीच) टूट गया जिससे नहर का पानी बवाना के कई इलाकों में घुस गया।

आतिशी ने कहा कि यमुना नदी के पानी को दिल्ली तक पहुंचाने वाली मुनक नहर का रखरखाव हरियाणा सरकार करती है। हरियाणा के सिंचाई विभाग की टीम कल रात से ही दरार वाली जगह पर मौजूद है और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की टीम भी हर प्रकार की मदद के लिए वहां मौजूद है।

उन्होंने कहा, "इस दरार को भरने के लिए युद्ध स्तर पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। हम हरियाणा के सिंचाई विभाग के साथ लगातार संपर्क में हैं।"

उन्होंने कहा कि ‘सीएलसी’ में पानी का बहाव पूरी तरह बंद होने के बाद तटबंध बनाया जाएगा। फिर टूटे हुए हिस्से की मरम्मत की जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि देर रात तक काम पूरा हो जाएगा।

आतिशी ने कहा, "सीएलसी (कैरियर लाइन चैनल) के माध्यम से पानी की आपूर्ति शुक्रवार दोपहर तक फिर से शुरू हो सकती है।"

मंत्री ने कहा कि द्वारका, हैदरपुर, बवाना और नांगलोई में जल उपचार संयंत्र दरार के कारण प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बवाना, नांगलोई और हैदरपुर उपचार संयंत्रों से जल शोधन बृहस्पतिवार शाम तक सामान्य हो जाएगा, लेकिन द्वारका संयंत्र जो पानी की आपूर्ति के लिए पूरी तरह से सीएलसी पर निर्भर है, शुक्रवार शाम तक प्रभावित रहेगा।

आतिशी ने कहा कि नहर टूटने के कारण बवाना में जमा पानी को बाहर निकालने के लिए विभिन्न एजेंसी ​​'मोबाइल पंप' की मदद से लगातार काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्रों में जलस्तर घट रहा है और उम्मीद है कि आज शाम तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।

मंत्री ने कहा कि बाढ़ के कारण किसी भी आशंका से बचने के लिए प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही जमा पानी निकल जाएगा और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)