Omicron Scare: राजस्थान में ‘ओमीक्रोन’ संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई महिला दिल्ली में संक्रमित मिली
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Omicron Scare: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ की चपेट में आए व्यक्ति के सम्पर्क में आई महिला दिल्ली में संक्रमित पाई गई हैं और उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि महिला बृहस्पतिवार को संक्रमित पाई गईं. वह कहीं भी विदेश यात्रा पर नहीं गईं थी. उनके परिवार के 17 लोग भी पृथक-वास में हैं.

अधिकारी ने बताया कि उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके नमूनें जीनोम अनुक्रमण के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि महिला के संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. दिल्ली में ओमीक्रोन संक्रमितों का इलाज करने के लिए एलएनजेपी अस्पताल को तैयार किया गया है. इस समय ओमीक्रोन से संक्रमण के 30 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। आठ मरीजों को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी दी गई है. यह भी पढ़े: Omicron Scare: गुजरात के जामनगर में मिले ओमिक्रॉन के दो नए केस, हालत स्थिर- प्रशासन हुआ अलर्ट

दिल्ली में रविवार को ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला सामने आया था। तंजानिया से दिल्ली लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति इससे संक्रमित पाया गया था, जबकि उसका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। यह मरीज रांची का निवासी है और तंजानिया से दोहा की यात्रा की और वहां से दिल्ली कतर एयरवेज की उड़ान से दो दिसंबर को पहुंचा. उसने दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग भी निवास किया था और उसे संक्रमण के हल्के लक्षण है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)