मुंबई, 28 नवंबर: भारतीय नौसेना में ‘अग्निवीर’ का प्रशिक्षण ले रही 20 वर्षीय महिला ने मुंबई में ‘आईएनएस हमला’ में अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि केरल की रहने वाली यह महिला पश्चिमी उपनगर मलाड में मालवानी इलाके में ‘आईएनएस हमला’ में प्रशिक्षण ले रही थी. उन्होंने बताया कि महिला ने सोमवार को सुबह अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली.
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और प्रतीत होता है कि महिला ने निजी कारणों से आत्महत्या की. उन्होंने बताया कि अपने शुरुआती प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद महिला पिछले 15 दिन से इस केंद्र में प्रशिक्षण ले रही थी.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में दुर्घटनावश मौत रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है और आगे की जांच जारी है. ‘अग्निवीर’ सेना में भर्ती के लिए वर्ष 2022 में शुरू की गई अल्पकालिक ‘अग्निपथ’ योजना के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती किए गए सैनिक हैं.
सेना ने इससे पहले बताया था कि पिछले महीने पंजाब के मनसा जिले के निवासी अग्निवीर अमृतपाल सिंह ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में संतरी की ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. सेना ने कहा था कि सिंह के अंतिम संस्कार में सैन्य सम्मान नहीं दिया जाएगा क्योंकि खुद को चोट पहुंचाने के मामले में इस तरह का सम्मान नहीं दिया जाता है.
सेना ने कहा कि वह सैनिकों में कोई भेदभाव नहीं करता है चाहे वे ‘अग्निपथ’ योजना को लागू किए जाने से पहले या बाद में सुरक्षा बल में शामिल हुए हों. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से एक अन्य ‘अग्निवीर’ अक्षय लक्ष्मण गावटे की पिछले महीने सियाचिन में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की थी कि उनके परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)