Rajasthan Woman Kills Husband: पति शराब के नशे में पत्नी को था पीटता, तंग आकर पत्नी ने कर दी हत्या, शव बेड में छिपाया, 24 घंटे बाद ऐसे हुआ खुलासा
क्राइम सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जयपुर:- राजस्थान के चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी.  पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि हमीरवास क्षेत्र में रविवार की रात आरोपी महिला नीरज (28) ने अपने पति निर्मल सिंह (34) की गला दबा कर हत्या कर दी. थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपी महिला ने पति के शव को पलंग के बॉक्स में छिपा दिया था.

लेकिन जब बदबू आने लगी तो उसने सोमवार रात को पुलिस को हत्या के बारे में सूचना दी. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतक के भाई ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. मामले की जांच की जा रही है। आरोपी महिला के दो मासूम बच्चे हैं.