मुंबई, 25 दिसंबर: नवी मुंबई में वाशी रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर 25 वर्षीय महिला अचेत अवस्था में मिली. पुलिस को संदेह है कि महिला से बलात्कार (Rape) किया गया और अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या की कोशिश की. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एक स्थानीय ट्रेन के मोटरमैन ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पुल के पास महिला को अचेत अवस्था में देखा. महिला के शरीर पर जख्म के निशान थे. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया, "जांच के दौरान यह प्रकाश में आया कि महिला ठाणे जिले के टिटवाला में रहती है और मुंबई के पवई में काम करती है. वह सप्ताह में एक बार अपने घर जाती थी."
अधिकारी ने कहा, "वह पिछले रविवार को घर आयी थी और फिर अगले दिन काम पर लौट गयी. उसने अगले दो दिनों तक अपने परिवार से संपर्क नहीं किया. मंगलवार को वह पटरी पर अचेत अवस्था में मिली." उन्होंने बताया कि महिला को शुरुआत में वाशी में नवी मुंबई नगर निगम अस्पताल(एनएमएमसी) में भर्ती कराया गया. आरंभिक उपचार के बाद उसे मुंबई में जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला की स्थिति को देखकर लगता है कि किसी ने उसकी जान लेने की कोशिश की. आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया और बाद में धारा 376 (दुष्कर्म) भी जोड़ दी गयी. पुलिस को संदेह है कि दुष्कर्म के बाद किसी ने जान लेने के इरादे से महिला को वहां फेंक दिया था. मामले में चिकित्सकीय रिपोर्ट का इंतजार है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)