हैदराबाद, चार अक्टूबर तेलंगाना में मेडक जिले के एक गांव में काला जादू करने के संदेह में एक महिला की कुछ लोगों ने कथित तौर पर जिंदा जलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को रामायमपेट मंडल के कटरियाल गांव में स्थित 45 वर्षीय महिला के घर पर कम से कम छह लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया और उसे आग लगा दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक महिला के साथ मारपीट करने और उसे जला देने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम तुरंत गांव पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि लोगों के समूह ने महिला पर उनके परिवार के एक सदस्य पर काला जादू करने का आरोप लगाया और उस पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)